आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान] जयपुर के निर्देशानुसार राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय] उदयपुर में स्नातक पार्ट द्वितीय व पार्ट तृतीय तथा स्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण एवं ई-मित्र पर फीस जमा कराने की अन्तिम दिनांक 31 जुलाई] 2022 है।
प्रवेश संबधी समस्याएं एवं अन्य जानकारी हेतु महाविद्यालय में स्थित हेल्प डेस्क अथवा मोबाईल नं. 9358891956 पर कार्यालय समय में सम्पर्क किया जा सकता है।