स्नातकोत्तर परिषद

दिनांक 29 जुलाई 2025 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय  में वित्तीय समावेशन और विकास विभाग भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर एवं व्यावसायिक प्रशासन स्नातकोत्तर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में ” वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम” विषय पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय  के प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने की। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान  समय में वित्तीय साक्षरता का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है। यह न केवल व्यक्तिगत जीवन में आर्थिक निर्णय लेने में सहायक होता है, बल्कि एक ज़िम्मेदार नागरिक बनने में भी मदद करता है।

इस अवसर पर भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से आए विशिष्ट अतिथि  श्रीमान गौरव धुत ने भी छात्राओं को वित्तीय साक्षरता के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बचत, बजट बनाना, डिजिटल फ्रॉड,डिजिटल भुगतान, साइबर सुरक्षा और वित्तीय धोखाधड़ी से बचने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की। नाबार्ड बैंक से जिला विकास प्रबंधक श्रीमान नीरज यादव,  अग्रणी जिला प्रबंधक मार्गदर्शी बैंक से श्रीमान संजय कुमार गुप्ता, वित्तीय साक्षरता केंद्र से लक्ष्मण मेघवाल और सेल्फ एंप्लॉयमेंट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट से अमर दीक्षित , मार्गदर्शी बैंक से डिप्टी मैनेजर हेमराज सोनवाल ने छात्राओं को विभिन्न वित्तीय साक्षरता के पहलुओं से रूबरू कराया I

छात्राओं ने बड़े उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया और वक्ताओं द्वारा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया l कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को वित्तीय मामलों में जागरूक और सक्षम बनाना था, जो पूरी तरह सफल रहा। व्याख्यान के दौरान प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई और विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम आयोजन सचिव डॉ. साक्षी चौहान ने बताया कि महाविद्यालय की कला वाणिज्य और विज्ञान की 100 छात्राओं ने इस व्याख्यान में भाग लिया l कार्यक्रम में वंदना मेघवाल , डॉ स्नेहा बाबेल, डॉ नम्रता यादव, डॉ मंजू खत्री, डॉ किरन मीणा, डॉ सपना, डॉ पायल बडाला उपस्थित रहे।

Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India

error: Content is protected !!