‘स्वस्थ युवा स्वस्थ भविष्य’

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में  दिनांक- 7.9.2024 को ‘युवा बालिका स्वास्थ्य’ विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी ने की। वरिष्ठतम संकाय सदस्य प्रो. लाजवंती बनावत ने अतिथियों का स्वागत किया।महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो.मनीषा चौबीसा ने विषय का प्रवर्तन किया। ‘स्वस्थ रहो, मस्त रहो’ की थीम पर आधारित इस व्याख्यान की मुख्य वक्ता डॉ नलिनी सिंह (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल) ने परस्पर संवाद के द्वारा छात्राओं को किशोरी स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वैशाली देवपुरा के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ.सोफिया नलवाया ने किया। समिति सदस्य डॉ.रितु दुबे ने कार्यक्रम में सहयोग किया। संकाय सदस्य प्रो. कहानी भानावत, प्रो. श्रद्धा तिवारी भी उपस्थित रहे। व्याख्यान में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

error: Content is protected !!