हिंदुस्तान की हर बेटी स्वाभिमानी होनी चाहिए इस उद्घोष  के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन 

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में मेरा युवा भारत विषय पर संचालित हो रहे 7 दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित हुआ । अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं को सत्र पर्यन्त निस्वार्थ भाव से कार्य करने एवं प्रत्येक सामाजिक गतिविधि में सक्रियता से भाग लेकर नवाचार कर जन जागरूकता के कार्य करने के लिए साधुवाद दिया तथा जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति करने के लिए आशीर्वचन दिए। 

शिविर में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी के अपने  उद्बोधन में सभी स्वयं सेविकाओं को स्वाभिमान से जीवन जीने एवं स्वयं से पहले आप राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्श वाक्य को सदैव याद रखते हुए श्रेष्ठ कार्य कर आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा प्रदान की। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ सुनीता ने समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की 15 सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविकाओं हिमांशी सिंह राव,ताहिरा, अंजली,इंद्रा, जागृति,ध्वनि ,निकिता,दिव्या,प्रज्ञा,वनिता, मानवी,दिव्या साक्षी,प्राची , प्रियांशी को सम्मानित किया गया ,साथ ही डॉ किरण मीना के संयोजन में विविध प्रतियोगिताओं में विजेता रही स्वयंसेविकाओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मीमांसा परसाई ने झांसी की रानी शीर्षक पर वीररस की सुंदर कविता प्रस्तुत की। करिश्मा वैष्णव ने राजस्थानी स्वागत लोक नृत्य प्रस्तुत किया। अंजली बापना ने बेटी शीर्षक पर सुंदर गीत प्रस्तुत किया। कृष्णा तथा प्रियंका ने प्रभु राम पर सितार के साथ सुंदर भजन गाया। कार्यक्रम का संचालन  वनिता शर्मा एवं प्रज्ञा झा द्वारा किया गया । कार्यक्रम अधिकारी रितु परमार ने स्वयं सेविकाओं को डिजिलॉकर से प्रमाण पत्र प्राप्त करने की समग्र प्रक्रिया को बतलाया। कार्यक्रम में प्रो भावना आचार्य प्रो ताहिरा बानो , प्रो तराना परवीन  ,प्रो नवीन झा, प्रो अंजना,प्रो चंदनबाला मारू ,प्रो मोनिका दवे ,डॉ अंजू बेनीवाल ,डॉ माधवी पालीवाल, डॉ सागर सांवरिया उपस्थित रहे। जिला समन्वयक डॉ सावित्री पाटीदार ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा संचालन वनिता शर्मा एवं प्रज्ञा झा ने किया।

Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India

error: Content is protected !!