हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन

दिनांक 14.09.2024 को महाविद्यालय में हिन्दी परिषद् के तत्वावधान में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन हर्षोउल्लास से किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. इन्द्रा जैन, पूर्व आचार्य हिन्दी कॉलेज शिक्षा ने छात्राओं को  सम्बोधित करते हुए कहा कि हिन्दी में रोजगार के अपार अवसर है पर इसके लिए आपको हिन्दी को सही बोलना, सही लिखना और सही सुनना आना चाहिए। सभी छात्राएं यह संकल्प ले कि वे रोज हिन्दी में दो पृष्ठ पढेगी और एक पृष्ठ लिखेगी। इस अवसर पर वरिष्ठतम संकाय सदस्य डॉ0 लाजवन्ती बनावत, डॉ. नवीन झा, डॉ. मंजू त्रिपाठी और डॉ. नवनीत प्रिया उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता माहेश्वरी ने दिया। विभिन्न छात्राओं ने इस अवसर हिन्दी कविताओं की प्रस्तुतियॉ दी। इस अवसर पर विभिन्न विजेता छात्राओं को पुरस्कार दिए गये। कार्यक्रम का संचालन छात्रा काजल साहु और दिव्या ने किया। कार्यक्रम के अन्त में हिन्दी परिषद् के प्रभारी डॉ. अनुपम ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। 

error: Content is protected !!