राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता राजीव-201 डिजिटल क्विजथान के पुरस्कारों हेतु चयनित विद्यार्थियों की अन्तरिम सूची जारी |
राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता राजीव-201 डिजिटल क्विजथान का आयोजन कॉलेज शिक्षा विभाग एवं सूचना प्रौद्योगिक एवं संचार विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 1 सितम्बर, 3 सितम्बर एवं 6 सितम्बर, 2021 को किया गया। जिसके पुरस्कारों हेतु चयनित विद्यार्थियों की अन्तरिम सूची आयुक्तालय द्वारा आज जारी कर दी गई है।
जिसके अनुसार उदयपुर संभाग के के छात्रों का परिणाम इस प्रकार रहा।”सूचना-प्रौद्योगिकी क्रांति एवं कम्प्यूटर विषय पर अभिनव दाधीच-शिक्षा संकाय, सामाजिक विज्ञान एंव मानविकी महाविद्यालय, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय तथा सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता विषय पर ईशा जोशी, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालयए ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रुप में एक-एक टैबलेट एवं द्वितीय पुरस्कार के रुप में एक-एक मोबाइल फोन दिया जायेगा।
यह जानकारी राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य, डॉ. शशी सांचीहर ने दी। सभी प्रतियोगिताएं हिन्दी भाषा में 75 वस्तुनिष्ट प्रश्नों के साथ ऑनलाइन मोड से करवाई गई। प्रतियोगिता में करीब 58 हजार विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ।