Placement Cell
The Placement Cell of Government Meera Girls College, Udaipur serves as an interface between the students and the recruiters. The Placement Cell also organizes workshops, seminars and internship opportunities for the students.
Staff Advisor
Dr Ashok Soni
निशुल्क रोजगार योग्यता कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रम
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के कैम्पस प्लेसमेंट एवं कैरियर काउंसलिग सैल द्वारा महिन्द्रा समूह के सहयोग से 18 दिवसीय निशुल्क रोजगार योग्यता कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन दिनांक 7सितंबर 2024 को हुआ। छात्राओं ने प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को उपयोगी बताते हुए भविष्य मैं भी ऐसे पाठयक्रमों को कराने का आग्रह किया।प्रारम्भ आज से हुआ। उदघाट्न कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कीर्ति राठौड़,मुख्य कार्यकारी अधिकारी , जिला परिषद उदयपुर ने छात्राओं से व्यक्तित्व विकास के गुणो की चर्चा करते हुए उन्हें जीवन मे लक्ष्य तय करके उसको प्राप्त करने हेतु अपना शत प्रतिशत लगाने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो सतीश आचार्य, सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा ने अपने उध्बोधन में छात्राओ को रोजगार कौशल में वृद्धि करने एवं स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देकर देश के विकास में योगदान देने का आव्हान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी ने छात्राओं को निरन्तर अध्ययनशील रहने एवं रोजगार कौशल के इस पाठ्यक्रम को सफलता पूर्वक पूर्ण करने एवम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। यह कार्यक्रम प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रो.अशोक सोनी के निर्देशन में आयोजित किया गया।