News |
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में मीरा एल्यूमिनी सोसायटी क्या रोटरी पन्ना के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं में मेन्स डुअल साइकिल के दौरान हाइजिनिंग को बढ़ावा देने हेतु व्याख्यान का आयोजन किया गया मीरा एल्यूमिनी सचिव डॉ. सविता चाहर द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया तथा उन्होंने कार्यक्रम उद्देश्य की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शशि सांचीहर ने की। उन्होंने बताया कि छात्राओं में मानसिक सुदृढता के साथ साथ शारीरिक सद्वता की भी आवश्यकता है। छात्राएं स्वस्थ रहेगी तो ही भारत स्वस्थ रहेगा और उन्नति करेगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तारीका मानू प्रताप ने बताया कि रोटरी पन्ना द्वारा राजस्थान में डिग्निटी प्रोजेक्ट के तहत 2 50 लाख सेनेटरी पैड का वितरण किया जाना है। इस क्रम में राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को Avoid to cloths use to Sanatry Pad का स्लोगन देते हुए जागरूक किया तथा रोटरी क्लब पन्ना के फाउंडर प्रेसिडेंट मानू प्रताप सिंह धाबाई तथा प्रेसिडेंट आफ रोटरी क्लब पन्ना राजेक शर्मा तथा तारिका भानु प्रताप द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं में सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्नेहा बाबेल ने किया धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शीवा हैदर ने किया। मीरा एल्यूमिनी सोसायटी के सदस्य हो रजिया जबीन एवं डॉ. भावना हिंगड़ भी उपस्थित रहे।