राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपवुर में दिनंाक आज दिनांक 23.05.2022 को नैक पीयर टीम का साइकल प्प्प् निरीक्षण प्रारम्भ हुआ। टीम की समन्वयक प्रो. सरोजनी बल्लाडका, चेयर पर्सन प्रो. सुरेखा डंगवाल तथा सदस्य डॉ. सरिता बहल का महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशी सांचीहर, प्फ।ब् की समन्वयक डॉ. कानन सक्सेना तथा महाविद्यालय के वरिष्ठ सदस्यों ने स्वागत किया।
सर्वप्रथम प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय की शैक्षणिक शोध कार्यों, छात्राओं की उपलब्धियों तथा आधारभूत सुविधाओं के विषय में टीम के समक्ष सम्पूर्ण व विस्तृत प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात निरीक्षण प्रारम्भ करते हुए नैक पीयर टीम महाविद्यालय के सभी संकायों के विभागों का नैक के निर्धारित सात मानदण्डों पर विभागीय गतिविधियों का मूल्यांकन किया। कॉमर्स लैब, स्मार्ट साइंस लैब तथा कैंटीन आदि का भी टीम के द्वारा सम्यक निरीक्षण किया गया। साथ ही महाविद्यालय के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक मूलभूत भौतिक संरचना तथा सोलर पैनल का भी टीम ने अवलोकन किया।
इसके पश्चात अभिभावकों तथा छात्राओं से नैक पीयर टीम के सदस्यों ने महाविद्यालय की शैक्षणिक तथा शैक्षणेतर गतिविधियों सम्बन्धी अन्तर संवाद किया। महाविद्यालय की पूर्व छात्रा परिषद के सदस्यों से वार्तालाप कर उनके द्वारा किये गये विविध सामाजिक, आर्थिक क्रियाकलापों से टीम अवगत हुई।
सांयकाल महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा पीयर टीम के सम्मान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।

error: Content is protected !!