राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में सत्र 2024-25 हेतु स्नातक पार्ट प्रथम (सेमेस्टर -1) में प्रवेश 10 जून, 2024 से प्रारम्भ

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में सत्र 2024-25 हेतु  प्रथम वर्ष (सेमेस्टर-1) में प्रवेश 10 जून, 2024 से प्रारम्भ

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय] उदयपुर में सत्र 2024 -25 हेतु स्नातक पार्ट प्रथम (सेमेस्टर -1) के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 10-06-2024 से प्रारम्भ हो रही हैA प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि महाविद्यालय में कला] वाणिज्य] विज्ञान संकाय में जीव विज्ञान एवं गणित विषय में प्रवेश लिया जा सकता हैA ऑनलाइन आवेदन कॉलेज शिक्षा विभाग] राजस्थान की वेबसाईट hte.rajasthan.gov.in  या फिर स्वयं की  SSO ID से Login कर भरा जा सकता है ।

प्रवेश सम्बन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु दूरभाष नंबर 9358891956 पर कार्यालय समय में संपर्क किया जा सकता है

 ऑनलाईन प्रवेश कार्यक्रम (सत्र 2024-25) स्नातक पार्ट प्रथम (सेमेस्टर-1)

dza-l fooj.kfrfFk
1प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र प्रारम्भ होने की तिथिसोमवार, 10.06.2024
2आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथिबुधवार, 19.06.2024
3महाविद्यालयों द्वारा आवेदन पत्रों के ऑनलाईन सत्यापन की अन्तिम तिथिशनिवार, 22.06.2024 
4अ. अन्तिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशनसोमवार, 24.06.2024
ब. अभ्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथि गुरुवार,
27.06.20024
5प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशनशुक्रवार, 28.06.2024
6प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटनशनिवार, 29.06.2024
7महाविद्यालय में स्नातक पार्ट प्रथम (सेमेस्टर-1)  शिक्षण कार्य प्रारम्भसोमवार, 01.07.2024
error: Content is protected !!